सिमडेगा : साइमन तिग्गा उच्च विद्यालय परिसर जिले के स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक डीइओ अपराजिता झा की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मंत्री स्व साइमन तिग्गा की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया.
डीइओ अपराजिता झा ने कहा कि सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनवा कर शीघ्र बैंक में खाता खोलवायें, ताकि विद्यार्थियों को मिलनेवाले लाभ सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जा सके. उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बनवाने का भी निर्देश दिया. नये सत्र में बच्चों का मासिक टेस्ट परीक्षा एवं बच्चे जिस विषय में कमजोर हैं, उस पर विशेष फोकस देकर परीक्षाफल बेहतर करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में 23 बिंदुओं का अनुपालन करने का निर्देश डीइओ ने दी.
बैठक में इंस्पायर अवार्ड स्कीम, छात्रवृत्ति, बच्चों व शिक्षकों का फोटोयुक्त आई कार्ड, शिक्षक-अभिभावक की बैठक, बाल संसद का गठन, शैक्षणिक कैलेंडर, पुस्तकालय आदि पर चर्चा की गयी. स्वागत भाषण साइमन तिग्गा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अंजेला तिग्गा ने किया.
कार्यक्रम का संचालन सफीक खान व विनय नंद ने संयुक्त रूप से किया. बैठक के अंत में भूकंप के चपेट में आकर मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डीडी सिंह, मो शमीम फौजी के अलावा सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.