आरोपी फरार कुरडेग(सिमडेगा) : कुरडेग थाना क्षेत्र में सरईपानी में शनिवार की सुबह टांगी से मार कर एक महिला की हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक सरईपानी निवासी 40 वर्षीय अनिता कुजूर शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे अपने घर में अपने तीन बच्चों के साथ थी.
इसी क्रम में उसके पति का बड़ा भाई दोयरस कुजूर वहां पहुंचा और उसके तीनों बच्चों को एक कमरे बंद कर दिया. इसके बाद टांगी से मार कर अनिता कुजूर की हत्या कर दी. हत्या क बाद आरोपी फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर कुरडेग थाना प्रभारी रवींद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहंुचे तथा शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.