सिमडेगा : विधायक विमला प्रधान के आवास पर भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रवासी विनय लाल एवं राकेशमनी पाठक उपस्थित थे. बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए सक्रिय सदस्य बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सभी प्रखंडों के प्रवासी, प्रभारी व अध्यक्षों ने सदस्यता फार्म को जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर एवं नगर अध्यक्ष सतीश पांडेय के पास जमा किया.
सदस्यता फार्म की जांच के बाद सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा. मौके पर जिला प्रवासी विनय लाल ने कहा कि झारखंड में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें अब तक 44 लाख सदस्य बनाये जा चुके हैं. 31 अप्रैल तक लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त कर लिया जायेगा. कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत व लगन से ही आज हम लक्ष्य के काफी करीब हैं. बैठक में दुर्ग विजय सिंह देव, ईश्वर साहू, दीपक पूरी, अनूप प्रसाद, संजय शर्मा, मनोज नागेसिया, संजीत यादव, बसंत प्रधान, बुद्धदेव प्रधान, रामकिशुन केसरी, रामचंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, राजमनी प्रधान, जगदीश साहू, संजय केवट, कृष्णा ठाकुर, हीरा राम, तपेश्वर साहू, घनश्याम केसरी आदि उपस्थित थे.