21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइलाज नहीं है कुष्ठ रोग

एकदिवसीय जिला स्तरीय कुष्ठ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के सभागार में कुष्ठ निवारण विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय जिला स्तरीय कुष्ठ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सदर अस्पताल के डीएस डॉ विनोद उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी […]

एकदिवसीय जिला स्तरीय कुष्ठ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के सभागार में कुष्ठ निवारण विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय जिला स्तरीय कुष्ठ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सदर अस्पताल के डीएस डॉ विनोद उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रशिक्षण जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ बीएन पोद्दार एवं कार्यक्रम में डीएफआइटी समन्वयक कामदेव बेसरा ने दिया. प्रशिक्षण में जिले के 20 मेडिकल ऑफिसरों ने भाग लिया. डीएस डॉ विनोद उरांव ने कहा कि नियमित उपचार से कुष्ठ रोग ठीक हो सकता है. कुष्ठ रोगियों को चिति कर इलाज सुनिति करें. कहा कि कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है. साथ ही लोगों की पुरानी धारणाओं को तोड़ने की भी जरूरत है.
कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी देते हुए मुख्य प्रशिक्षक डॉ बीएन पोद्दार ने बताया कि कुष्ठ रोग काफी कम संक्रमणवाली बीमारी है. कुष्ठ रोगी आम रोगियों की तरह होते हैं. कुष्ठ रोगी घृणा के पात्र नहीं होते. कहा कि कुष्ठ रोगी का पहचान माइक्रो वैक्ट्रियम लेप्री नामक जीवाणु से होता. वैसे रोगी जिनके त्वचा पर फीका या लालिमा लिये हुए दाग है और जिसमें निति रूप से सूनापन हो तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है. कहा कि पीबी व एमबी कुष्ठ के दो प्रकार होते हैं. जिस रोगी के शरीर पर पांच दाग हो तथा एक नस प्रभावित हो रहा हो तो व पीबी होता है. वहीं पांच से अधिक दाग हो और एक से अधिक नस प्रभावित हो रहा हो तो वह एमबी होता है. डॉ पोद्दार ने कहा कि कुष्ठ रोग मुख्यत: ड्रॉपलेट इंफेक्शन से फैलता है.
कुष्ठ से ग्रसित व्यक्ति के छींकने से जीवाणु नाक से हवा में फैल जाता है और दूसरे व्यक्ति में हवा के माध्यम से ही प्रवेश कर जाता है. पीबी रोगी को छह माह तक एमडीटी से एवं एमबी रोगी को 12 माह तक एमडीटी से उपचार किया जाता है. डॉ पोद्दार ने कुष्ठ रोग से संबंधित अन्य जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी. मौके पर प्रशिक्षक कामदेव बेसरा ने भी कुष्ठ रोग से संबंधित विस्तृत जानकारी उपस्थित मेडिकल ऑफिसरों को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें