कन्या बचाव अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला
सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में कन्या बचाओ अभियान पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन सिमडेगा प्रमुख दिव्या बरला एवं पाकरटांड़ प्रमुख रेमोन बा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में उपस्थित, पर्यवेक्षिकाओं, एएनएम व जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रमुख दिव्या बरला ने कहा कि कन्या बचाओ अभियान को सफल बनाने के लिये जन प्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है. इस कार्य में जन प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. कहा कि बेटियों के जन्म लेने से पूर्व ही मार दिया जाता है, जो जघन्य अपराध है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है.
इसके लिये लोगों में जागरूकता लाना होगा. जागरूकता लाने के लिये क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को स्वास्थ्यकर्मियों का साथ देना होगा. प्रमुख दिव्या बरला ने कहा कि लोगों की धारणाओं को बदलना होगा तथा बेटियों के महत्व को लोगों को समझाना होगा. पाकरटांड़ प्रखंड के प्रमुख रेमोन बा ने कहा कि भ्रूण हत्या आम हो गयी है. इस पर रोक लगाने के लिये सभी को आगे आना होगा.उन्होंने कहा कि जब बेटी ही नहीं होगी तो दुनिया आगे कैसे बढ़ेगा.
बेटियों के महत्व को समङों और विशेष रूप से गर्भपात पर रोक लगाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना पड़ेगा. स्वास्थ्य कर्मी घर-घर तक जायें और बेटी के महत्व की जानकारी दें.
यह भी कहा कि डायन प्रथा भी एक अभिशाप की तरह फैल रहा है. इस कारण भी कुरीतियों को बढ़ावा मिल रहा है. कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद, सीडीपीओ नीलू रानी के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.