सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ की बैठक संघ के जिला अध्यक्ष गोपीचंद सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में रांची में विधान सभा के समक्ष 24 मार्च से आयोजित चार दिवसीय महाधरना कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. महाधरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष गोपीचंद ने कहा कि यदि अपने अधिकार को प्राप्त करना है तो सभी रसोइया व संयोजिकाओं को आगे आना होगा. साथ ही महा धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले कर कार्यक्रम को सफल बनाना होगा.
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से 27 मार्च को आवश्यक रूप से धरना कार्यक्रम में भाग लें. श्री सिंह ने यह भी कहा कि रसोइया व संयोजिकाओं का शोषण किया जा रहा है. उन्हें काफी कम मानदेय दिया जाता है. यदि हम आंदोलन नहीं करेंगे तो इसी तरह शोषण जारी रहेगा. अपना अधिकार पाने के लिये आगे आयें.
उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है . संगठन के बल पर ही हम अपने अधिकारों को पा सकते हैं. बैठक में मुख्य रूप से शांति समद, मायावती देवी, हितकारी सुरीन, सरोज सांगा, सुनिता डुंगडुंग, उर्वशी देवी, विनिता देवी, कुंती देवी, अंजारेन टोप्पो, लीली जोजो के अलावा अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.