21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही होली की धूम

फोटो फाइल:7एसआइएम:1-होली खेलते बच्चे.ठेठइटांगर/जलडेगा. जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की धूम रही. लोगों ने होली पर्व का जम कर आनंद उठाया. लोग एक-दूसरे को होली के रंग में सराबोर करते नजर आये. बच्चे, जवान व बुजुर्ग भी होली के रंग रंगे नजर आये. ठेठइटांगर में पांच मार्च को शिव मंदिर परिसर में होलिका […]

फोटो फाइल:7एसआइएम:1-होली खेलते बच्चे.ठेठइटांगर/जलडेगा. जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की धूम रही. लोगों ने होली पर्व का जम कर आनंद उठाया. लोग एक-दूसरे को होली के रंग में सराबोर करते नजर आये. बच्चे, जवान व बुजुर्ग भी होली के रंग रंगे नजर आये. ठेठइटांगर में पांच मार्च को शिव मंदिर परिसर में होलिका दहन किया गया. पंडित सूर्यकांत झा द्वारा पूजा अर्चना करायी गयी. छह मार्च को शिव मंदिर परिसर हुड़दंगों की टोली निकाली. टोली में शामिल लोग मुख्य पथ होते हुए भट्ठीटोली, थाना परिसर, ब्लॉक कॉलोनी होते हुए अन्य गलियों का भ्रमण किया. टोली में शामिल लोग गाजे-बाजे के धुन पर थिरक रहे थे तथा हर आने जानेवालों को रंगों से सराबोर कर रहे थे. जलडेगा प्रखंड में भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. कोनमेरला, गांगुटोली, बलडेगा, भीतबुना, पतिअंबा, पिथरा, परबा, कारीमाटी आदि क्षेत्रों में होलिका दहन किया गया तथा लोगों ने जम कर रंग बरसाये. शुक्रवार को दोपहर के बाद लोग नहा-धोकर अच्छे कपड़े पहने तथा एक-दूसरे को अबीर लगा गर होली की बधाई दी. बुजुर्गों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया. पर्व के मौके पर लोगों ने अच्छे पकवान का भी आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें