सिमडेगा. रांची में आयोजित अभिव्यक्ति युवा महोत्सव में सिमडेगा को जनजातीय समूह लोक गीत के लिए प्रथम स्थान मिला. रांची के खेलगांव में कार्यक्रम हुआ था.
कार्यक्रम में पूरे राज्य से लगभग 3000 कलाकारों ने भाग लिया. जिसमें सिमडेगा जिले के एक सौ कलाकार भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जनजातीय समूह लोक गीत में सिमडेगा को प्रथम स्थान मिला. प्रस्तुति आस्मा डुंगडुंग एवं साथी ने दी. इसी प्रकार जिले को लोक नाटक में द्वितीय स्थान मिला. नाटक प्रस्तुति में पुरुषोत्तम कुमार, आशा किरण सहित अन्य कलाकारों ने बेहतरीन कलाकारी प्रस्तुत की. सुगम संगीत में रेंगारीह के छात्रों को तृतीय पुरस्कार मिला. कार्यक्रम में निरल एवं साथी ने अच्छी प्रस्तुति दी.
कला संस्कृति के मंत्री अमर कुमार बाउरी, सचिव वंदना डाडेल, निदेशकअनिल कुमार सिंह, ददन चौबे, डॉ सरफुद्दीन ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. विजयी प्रतिभागियों को डीइओ अपराजिता झा, डीपीआरओ शिवनंद बड़ाइक ने बधाई दी. जिले से टीम ले जाने में जिला समन्वयक डमरूधर दास, सत्यव्रत ठाकुर ने सराहनीय कार्य किया. कलाकार के रूप में मुख्य रूप से तारकलेन कुल्लू, बनफुल नायक, सुमंति बाड़ा, ललतिा देवी, अनास्तिया डुंगडुंग, नीलम टेटे, करिश्मा डुंगडुंग, अनुपा कुजूर, दिव्या खेस, अजीत लुगून, प्रिशिला बाड़ा, सुमंती एक्का के अलावा अन्य कलाकार भी शामिल थे.