सिमडेगा : उपविकास आयुक्त प्रताप चंद्र किचींगिया ने बुधवार को जिला में कोरोना के 34 पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की है. इनमें केरसई थाना से 21, कोलेबिरा थाना से दो, कोलेबिरा से एक, बीरू सिमडेगा से एक, वन विभाग कार्यालय से आठ, जिला परिवहन कार्यालय से एक व्यक्ति शामिल है. सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं काेरोना के 10 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. जिला में अब तक कुल 727 पॉजिटिव केस पाये गये हैं, जिनमें से 526 व्यक्ति स्वस्थ हो गये. दो व्यक्ति की मृत्यु रांची रिम्स में हो गयी है. फिलहाल सिमडेगा जिला में 199 पॉजिटिव केस सक्रिय हैं.
posted by : sameer oraon