Advertisement
अंगरेजी विषय का प्रशिक्षण आरंभ
सिमडेगा : प्रखंड संसाधन केंद्र में सर्व शिक्षा अभियान एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम पढ़ो सिमडेगा अब पढ़ना पक्का के तहत शिक्षकों का अंगरेजी विषय को दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से आरंभ हुआ. प्रशिक्षण में कक्षा छह, सात व आठ में पढ़नेवाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण अंगरेजी विषय की पढ़ाई […]
सिमडेगा : प्रखंड संसाधन केंद्र में सर्व शिक्षा अभियान एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम पढ़ो सिमडेगा अब पढ़ना पक्का के तहत शिक्षकों का अंगरेजी विषय को दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से आरंभ हुआ.
प्रशिक्षण में कक्षा छह, सात व आठ में पढ़नेवाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण अंगरेजी विषय की पढ़ाई कराने को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.
पढ़ो सिमडेगा अब पढ़ना पक्का कार्यक्रम की शुरूआत जनवरी 2014 से की गयी थी. जिसके तहत बच्चों को अंगरेजी विषय की शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण के दौरान जिला समन्वयक जगेश्वर कुमार ने कहा कि मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य है बच्चे पढ़ाई में कितना प्रगति कर रहे हैं.
उनके प्रगति के आधार पर ही शिक्षक की आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
उन्होंने कहा कि अंगरेजी पढ़ने के लिये बच्चों में कौशल प्रदान करना शिक्षकों का काम है. प्रशिक्षण अजय सिंह, जयप्रकाश सिंह एवं रवि मिश्र द्वारा दिया जा रहा है. कार्यक्रम में आशा किरण, निर्मला केरकेट्टा, अनिता किड़ो, सुनील केरकेट्टा के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement