कोलेबिरा. कोलेबिरा बुनियादी विद्यालय परिसर मंे सुशीला बागे की अध्यक्षता पर रसोइया, संयोजिका अध्यक्ष संघ की बैठक हुई. बैठक मंे रसोइया, संयोजिका अध्यक्षों की समस्याओं पर चर्चा किया गया. कोलेबिरा प्रखंड रसोइया, संयोजिका संघ का गठन किया गया.
जिसमंे सीता देवी को अध्यक्ष, लीली टेटे को सचिव, सिलसिया बागे को कोषाध्यक्ष सर्व सम्मिति से चयन किया गया. मौके पर संघ का जिला अध्यक्ष गोपीचंद सिंह, मुकुल टेटे, आशा देवी, मयलेन सुरीन, निर्मला डुंगडुंग, शांति कुल्लु, नेहाली केरकेट्टा आदि उपस्थित थे. संघ की अगली बैठक 28 फरवरी को 11 बजे बीआरसी भवन में होगी.