सिमडेगा : सिमडेगा के मशहूर गायक ठाकुरटोली निवासी किशोर लकड़ा का निधन हो गया. वह लगभग 60 साल के थे. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वह जिले के मो रफी के रूप में भी जाने जाते थे. उन्होंने जिले में गीत-संगीत को एक पहचान दी थी. गीत-संगीत से उन्हें काफी लगाव था तथा वह सूर संगम एवं नटराज आर्केस्ट्रा के मुख्य गायक थे.
वे गीत-संगीत का प्रशिक्षण भी देते थे. उनके निधन से सिमडेगा में शोक की लहर है. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को अपराह्न् चार बजे किया जायेगा. उनके निधन पर गीत व संगीत से जुड़े लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है. शोक प्रकट करनेवालों में नियेल तिर्की, प्रदीप केसरी, मनमोहन लाल, चंदन लाल, अजय अखौरी, अरुण सिंह, ओनिल तिर्की, राज कुमार शर्मा, ग्लोरिया तिर्की, प्रमोद प्रसाद, समीर साहा, जयपाल सिंह, सहिया म्यूजिकल ग्रुप के सत्यव्रत ठाकुर आदि शामिल हैं.