Advertisement
बच्चे ईमानदार व संस्कारी बनें : फादर पीटर मिंज
पवित्र बालपन दिवस मनाया गया सिमडेगा :तुमडेगी पल्ली परिसर में पवित्र बालपन दिवस धूमधाम से मनाया गया. पल्ली पुरोहित फादर पीटर मिंज ने सभी क्रुसवीर बच्चों का स्वागत किया. इस अवसर पर पवित्र मिस्सा अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान पल्ली पुरोहित फादर पीटर मिंज ने संपन्न कराया. मौके पर उपस्थित क्रूसवीर बच्चों […]
पवित्र बालपन दिवस मनाया गया
सिमडेगा :तुमडेगी पल्ली परिसर में पवित्र बालपन दिवस धूमधाम से मनाया गया. पल्ली पुरोहित फादर पीटर मिंज ने सभी क्रुसवीर बच्चों का स्वागत किया. इस अवसर पर पवित्र मिस्सा अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया.
मिस्सा अनुष्ठान पल्ली पुरोहित फादर पीटर मिंज ने संपन्न कराया. मौके पर उपस्थित क्रूसवीर बच्चों को संबोधित करते हुए फादर पीटर मिंज ने कहा कि बच्चे ईमानदार व संस्कारी बनें. साथ ही दुनिया भर के बच्चों के लिए प्रार्थना करें. उन्होंने कहा कि संत पिता फ्रांसिस एवं स्थानीय चरवाहे बिशव विंसेंट बरवा के लिए भी प्रार्थना करें.
हमें अपाहिज व विकलांग बच्चों के लिए भी प्रार्थना करने की जरूरत है. प्रभु यीशु को धन्यवाद दें, क्योंकि प्रभु यीशु ने हमें जीवित एवं सुखी रखा. फादर मिंज ने कहा कि प्रार्थना, परम प्रसाद एवं बलिदान क्रुसवीर का हथियार है. सिस्टर सेलसा व शिक्षक सिकंदर ने बच्चों को उनके कर्तव्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. इस अवसर पर नृत्य एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
नृत्य प्रतियोगिता में आरसी प्राथमिक विद्यालय जमुनाखैर को प्रथम, आरसी विद्यालय सनसेवई को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं क्विज प्रतियोगिता में लीली दल ने प्रथम एवं गुलाब दल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिस्टर मधु, सिस्टर सेलसा, हेलेन, सिकंदर, बलमदीना के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement