Advertisement
उग्रवाद क्षेत्र के लिए गंभीर समस्या
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता, एसपी ने कहा 15 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज परिसर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत छात्र-छात्राओं के बीच उग्रवाद से क्या खोया क्या पाया विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथिपुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि […]
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता, एसपी ने कहा
15 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज परिसर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत छात्र-छात्राओं के बीच उग्रवाद से क्या खोया क्या पाया विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथिपुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएम सिंह उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस अधीक्षक श्री राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा उग्रवाद से क्या खोया क्या पाया विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कुल 15 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें बी कॉम पार्ट थ्री की छात्र प्रियंका शर्मा को प्रथम, बीसीए पार्ट टू के छात्र संजीव केसरी को द्वितीय एवं कला पार्ट थ्री की छात्र शकुं तला कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. निर्णायक की भूमिका प्रो देवराज प्रसाद, प्रो देवीलाल व प्रो अशोक कुमार ने निभायी. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि उग्रवाद क्षेत्र के लिये गंभीर समस्या बन गयी है.
उग्रवाद से विकास प्रभावित होता है. आज के परिवेश में उग्रवादी गतिविधियों से छोटे-बड़े सभी व्यवसायी व अन्य लोग भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि उग्रवाद को समाप्त करने में युवाओं की भूमिका अहम हो सकती है. युवा जागरूक होंगे तो उग्रवाद पर अंकुश लग सकता है. एसपी श्री सिंह ने कहा कि उग्रवाद के खिलाफ युवा वर्ग को आगे आना होगा. कार्यक्रम का संचालन प्रो देवराज प्रसाद ने किया.
कार्यक्रम में प्रो विद्या शंकर, प्रो राजेश कुमार, प्रो कौशिक कुमार, अजय अखौरी, एसडीपीओ रामगहन उरांव,डीएसपी निखिलानंद दास, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement