Advertisement
हर हाल में लक्ष्य पूरा करें
पल्स पोलियो अभियान : सहिया, बीटीटी व एसटीटी की हुई बैठक, समन्वयक ने कहा सिमडेगा : सदर अस्पताल के सभागार में सहिया, बीटीटी, एसटीटी की बैठक जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पल्स पोलियो अभियान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक […]
पल्स पोलियो अभियान : सहिया, बीटीटी व एसटीटी की हुई बैठक, समन्वयक ने कहा
सिमडेगा : सदर अस्पताल के सभागार में सहिया, बीटीटी, एसटीटी की बैठक जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में पल्स पोलियो अभियान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक हाकिम प्रधान ने कहा कि 18 से 20 जनवरी तक आयोजित पल्स पोलियो अभियान को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करें.
शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सहिया ग्रामीणों क्षेत्रों में जागरूकता लाने का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाना सुनिश्चित करें. बैठक में जिले में चल रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा पर भी चर्चा की गयी. श्री प्रधान ने कहा कि परिवार नियोजन का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे हर हाल में प्राप्त करना है.
लोगों को नसबंदी व बंध्याकरण के लिए प्रेरित करें. ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति पर चर्चा करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि माह में कम एक बार समिति की बैठक सुनिश्चित करें.
उक्त बैठक में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से शामिल करें. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करें. हाकिम प्रधान कहा कि ममता वाहन का उपयोग अधिक से अधिक लोग करें, इसके लिये लोगों को प्रेरित करें. सभी गर्भवती माताओं को यह सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि शून्य से एक साल तक के बच्चों को भी यदि तबीयत खराब होती है तो उसके लिये ममता वाहन उपलब्ध कराना है. बैठक में मुख्य रूप से एसटीटी दीपक बिलुंग, अरुण कोंगाड़ी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement