कोलेबिरा : जम्मू कश्मीर मे हुई चोरी का सामान कोलेबिरा मंे बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार श्रीनगर राजपुरा निवासी गुलाम नबी खान के घर से 17 दिसंबर को उनके घर मे काम करने वाला नवाटोली पंचायत अंतर्गत मचका छपरीडीपा निवासी मनोज मुंडा (पिता- नमन मुंडा) लगभग आठ लाख की लागत का जेवरात व दो लाख नगद चोरी कर फरार हो गया था.
श्रीनगर पुलिस छानबीन करते हुए कोलेबिरा पहुंची तथा कोलेबिरा पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार वत्स, एएसआइ एम हक द्वारा आरोपी को कोलबिरा प्रखंड कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही चोरी के सामान आरोपी के घर से बरामद किया.आरोपी द्वारा कोलेबिरा पुलिस को दिए गये बयान मे बताया कि दो लाख नगद में से एक लाख वह स्वयं खर्च कर चुका है और एक लाख नगद व तीन सोने की अगुंठी दिल्ली में अपने दोस्त के पास रख दिया है. इधर, राजपुरा पुलिस के एएसआइ अब्दुल हमीद व सिपाही जावेद द्वारा आरोपी मनोज मुंडा को अपने साथ श्रीनगर राजपुरा ले जाया गया.