Advertisement
पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की निंदा
बच्चों ने कहा, तालिबानी बताये उन बच्चों का कसूर क्या था सिमडेगा : पाकिस्तान के पेशावर के एक विद्यालय में तालिबानी आतंकी संगठन ने बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिमडेगा के बच्चों ने कहा कि जैसे तालिबानियों ने निहत्थे बच्चों पर गोलियों की बौछार की है वैसे ही तालिबानियों […]
बच्चों ने कहा, तालिबानी बताये उन बच्चों का कसूर क्या था
सिमडेगा : पाकिस्तान के पेशावर के एक विद्यालय में तालिबानी आतंकी संगठन ने बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिमडेगा के बच्चों ने कहा कि जैसे तालिबानियों ने निहत्थे बच्चों पर गोलियों की बौछार की है वैसे ही तालिबानियों पर भी गोलियों की बौछार होनी चाहिए. पाकिस्तानी सेना को तालिबान को उसी के अंदाज में जवाब देना चाहिए. अजितेश कुमार ने कहा कि बच्चों का क्या कसूर था. तालिबानी बतायें.
पाकिस्तान की गलत नीतियों का ही खामियाजा वहां के बेकसूर बच्चों को भुगतना पड़ा. उक्त घटना में शामिल संगठन के लोग किसी भी हालत में क्षमा के लायक नहीं है. आखिर तालिबानी बच्चों को मार कर क्या साबित करना चाहते है. वे बच्चों को मार कर कौन सी लड़ाई लड़ रहे हैं. कोई भी धर्म में आतंक के लिए कोई जगह नहीं है. खुशबू कुमारी ने कहा कि जेहाद के नाम पर बच्चों की हत्या को बंद करना चाहिए. उक्त घटना बेहद शर्मनाक है. रीता कुमारी ने पेशावर में मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही कहा कि बच्चों की हत्या करनेवालों को खुदा कभी माफ नहीं करेगा. विक्रम महतो ने कहा कि पाकिस्तान को अब अपने अंदर झांकते हुए आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिए. राजाराम कुमार घटना से बेहद दुखी है.
राजाराम का कहना है कि आखिर उन बच्चों का क्या कसूर था. किस बात की उन्हें सजा दी गयी. खुदा उन तालिबानियों को कभी माफ नहीं करेंगे जिन्होंने बच्चों पर गोलियां बरसाने का शर्मनाक काम किया है. सूरज कुमार, मुकूल तिर्की, अरुण एक्का, जयपाल सिंह, सन्नी कुमार यशोदा कुमारी के अलावा अन्य बच्चों ने भी घटना को अत्यंत ही दुखद व शर्मनाक बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement