18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल पूर्व दिल्ली गयी युवती की मौत

दो साल से नहीं थी कोई सूचना, दलाल ने दी फोन पर मौत की सूचनाजलडेगा(सिमडेगा). दो साल पूर्व दलालों द्वारा बहला-फुसला कर दिल्ली ले जायी गयी एक युवती की मौत हो गयी. मौत की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों को दो दिन पूर्व मौत की सूचना फोन से दलाल ने […]

दो साल से नहीं थी कोई सूचना, दलाल ने दी फोन पर मौत की सूचनाजलडेगा(सिमडेगा). दो साल पूर्व दलालों द्वारा बहला-फुसला कर दिल्ली ले जायी गयी एक युवती की मौत हो गयी. मौत की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों को दो दिन पूर्व मौत की सूचना फोन से दलाल ने दी थी. किंतु अब तक उसका शव को नहीं भेजा गया. युवती के माता-पिता अपनी बेटी का शव भी देख पायेंगे या नहीं यह तो आनेवाला वक्त ही बतायेगा. जानकारी के मुताबिक लोंबोई पंचायत के तिलइजारा गंझूटोली निवासी भादे लोहरा की 16 वर्षीय पुत्री फूल कुमारी को दो साल पूर्व बंबलकेरा निवासी धर्म लोहरा ने बहला कर दिल्ली ले गया था. धर्म लोहरा ने माता-पिता को बताया था कि फूल कुमारी को अच्छा काम में लगाया जायेगा तथा हर माह वेतन भेज दिया जायेगा. किंतु अब तक न पैसे भेजे गये और न ही युवती से कभी बात करायी गयी. हालांकि दलाल से कभी-कभी बातचीत होती थी. 14 दिसंबर को रात्रि दलाल धर्म लोहरा ने फोन पर बताया कि फूल कुमारी की तबीयत खराब होने के कारण उसकी मौत हो गयी. उसने शव को भेजवा देने की बात कही. किंतु अब तक उसके शव को नहीं भेजवाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें