कोलेबिरा(सिमडेगा) : डी कंपनी के अपराधियों ने दोपहर दो बजे जटाटांड़ स्थित उत्क्रमित विद्यालय के पारा शिक्षक मनोज कुमार को अगवा कर उनकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद डी कंपनी के विकास ने फोन कर घटना की जिम्मेवारी ली. उसने कहा कि मनोज पुलिस के लिए मुखबिरी करता था और पीएलएफआइ के लिए काम करता था.
घटना के समय विद्यालय में मौजूद मध्याह्न भोजन के शिक्षक संजू नायक ने कहा कि दोपहर में दस की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी पहुंचे. इसके बाद उन लोगों ने वहां मौजूद शिक्षकों से नाम पूछा. जैसे ही मनोज ने अपना नाम बताया उन लोगों ने कहा कि इनसे कुछ काम है. इसलिए इनको लेकर जा रहे हैं. साथ ही संजू से कहा कि इसकी चर्चा किसी से नहीं करोगे वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. इसके बाद शाम को अगवा शिक्षक मनोज की लाश मिली. चुनाव के समय हत्या की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.