राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कानून के तहत निगरानी समिति की बैठक20एसआइएम: 7-बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य.प्रतिनिधि, सिमडेगागुटखा, जरदा, सिगरेट, बीड़ी व अन्य तंबाकू बेचने वालों पर गाज गिरने वाली है. उक्त सामग्रियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने कड़े निर्देश दिये हैं. गुटखा व धूम्रपान पर रोक लगाने को लेकर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कानून के तहत निगरानी समिति की बैठक डीसी श्री लकड़ा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल स्थित कांफ्रेंस हॉल में हुई. बैठक में उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि छापामारी अभियान चला कर गुटखा व बीड़ी-सिगरेट बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार भी करें. सभी सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर व स्टीकर चिपका कर भी तंबाकू पर रोक लगाने को लेकर प्रचार प्रसार करें. बैठक के दौरान ही उपायुक्त ने एसडीओ को फोन पर छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि छापामारी के दौरान पहली बार बिक्री करते हुए पकड़े गये लोगों पर फाइन लगायें. दूसरी बार डबल फाइन लगायें. इसके बावजूद भी यदि उक्त व्यक्ति बिक्री नहीं रोकता है, तो वह सजा का हकदार होगा. उपायुक्त ने कहा कि कानून का कड़ाई के साथ पालन करें. उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से मौतें हो रही हैं. एक सौ में से 40 रोगी तंबाकू से ही मरते हैं. यह काफी हानिकारक है. बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ एडीएन प्रसाद, डीएस विनोद उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा, डीएसपी निखिलानंद दास, डॉ बीएन पोद्दार, डॉ अध्ययन शरण, प्रो रंजीत कुमार चौधरी, पूर्ति राम मुर्मू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गुटखा बेचने वालों पर करें कार्रवाई: डीसी
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कानून के तहत निगरानी समिति की बैठक20एसआइएम: 7-बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य.प्रतिनिधि, सिमडेगागुटखा, जरदा, सिगरेट, बीड़ी व अन्य तंबाकू बेचने वालों पर गाज गिरने वाली है. उक्त सामग्रियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने कड़े निर्देश दिये हैं. गुटखा व धूम्रपान पर रोक लगाने को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement