28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :::5::: थियोडोर किडो व बेंजामीन सहित छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सिमडेगा. सिमडेगा विधान सभा व कोलेबिरा विधान सभा से बुधवार को तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सिमडेगा विधान सभा कांग्रेस पार्टी से बेंजामीन लकड़ा ने नामांकन किया. कोलेबिरा विधान सभा कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक थियोडोर कि ड़ो ने नामांकन किया. दोनों विधान सभा के पार्टी के कार्यकर्ता जुलूस की रूप में समाहरणालय परिसर पहुंचे. […]

सिमडेगा. सिमडेगा विधान सभा व कोलेबिरा विधान सभा से बुधवार को तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सिमडेगा विधान सभा कांग्रेस पार्टी से बेंजामीन लकड़ा ने नामांकन किया. कोलेबिरा विधान सभा कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक थियोडोर कि ड़ो ने नामांकन किया. दोनों विधान सभा के पार्टी के कार्यकर्ता जुलूस की रूप में समाहरणालय परिसर पहुंचे. जुलूस में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता बेंजामीन लकड़ा जिंदाबाद, थियोडोर किडो जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जुलूस में डीडी सिंह, विक्सल कोंगाड़ी, रामनारायण रोहिल्ला, कौशल, मो शमी आलम, शिव प्रसाद, अनुप केशरी, श्यामलाल प्रसाद, प्रो बेर्नाड मिंज, सीमा सीता एक्का कार्यकर्ता उपस्थित थे. जेवीएम से कोलेबिरा विधान सभा से माधुरी सोरेंग ने नामांकन किया. जेवीएम के कार्यकर्ता द्वारा काफी संख्या में कचहरी परिसर से जुलूस निकाला गया. जुलूस में माधुरी सोरेंग के साथ दीपा बड़ाइक भी थी. जुलूस मुख्य पथों से होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंची. जुलूस में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता माधुरी सोरेंग जिंदाबाद, दीपा बड़ाइक जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. माधुरी सोरेंग ने कोलेबिरा विधान सभा से अपना नामांकन किया. जुलूस में दिलमोहन साहू, तुलसी साहू, लिबनुस टेटे के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. अखिल भारतीय झारखंड पार्टी से सिमडेगा विधान सभा से अलबिनुस खडि़या तथा कोलेबिरा विधान सभा से पतरस सुरीन ने नामंाकन किया. नामांकन के अवसर पर पार्टी के सियार मांझी के नेतृत्व में जुलूस भी निकाली गयी. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सिमडेगा विधान सभा से अलेक्जेंडर कुल्लू ने नामांकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें