23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::5:::: शंख छठ घाट में उमड़े श्रद्धालु

फ्लैग ::: आस्था. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ संपन्नफोटो: 30 एसआईएम: 1- शंख छठ घाट से अर्घ्य देने के बाद लौटते श्रद्धालु. 3- भगवान भास्कर की आराधना में लीने व्रती व अन्य. 4- शंख नदी में उमड़ी भीड़, 10- अर्घ्य देते थाना प्रभारी व अन्य श्रद्धालु.प्रतिनिधिसिमडेगा. छठ महापर्व के अवसर पर शंख […]

फ्लैग ::: आस्था. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ संपन्नफोटो: 30 एसआईएम: 1- शंख छठ घाट से अर्घ्य देने के बाद लौटते श्रद्धालु. 3- भगवान भास्कर की आराधना में लीने व्रती व अन्य. 4- शंख नदी में उमड़ी भीड़, 10- अर्घ्य देते थाना प्रभारी व अन्य श्रद्धालु.प्रतिनिधिसिमडेगा. छठ महापर्व के अवसर पर शंख छठ घाट पर व्रतियों एवं श्रद्धालु उमड़ पड़े. शहरी क्षेत्र के छठ तालाब में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हुए देख गये. शहरी क्षेत्र से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंख नदी में आज छठ महापर्व के अवसर पर विहंगम दृश्य का नजारा था. शहरी क्षेत्र के अलावा अन्यक्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में छठ व्रती तथा श्रद्धालु सैंकड़ों वाहनों में सवार हो कर छठि मइया की गीतों को गुनगुनाते हुए शंख छठ घाट पहुंचे. यहां पर पालामाड़ा नदी तथा शंख नदी संगम स्थल भारी संख्या में व्रती व श्रद्धालु उपस्थित हुए. यहां पर शाम की अपेक्षा सुबह वाले अर्घ्य के समय अत्यधिक भीड़ हुई. सूर्योदय के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का सिलसिला जारी हो गया.दूध की व्यवस्था की गयीशंख छठ घाट में कई संस्थाओं द्वारा व्रतियों के बीच अर्घ्य के लिए दूध तथा पूजा के लिए नारियल का वितरण किया गया. शंख छठ घाट में समाज सेवी मनोज नगेसिया व बाबा पान दूकान के राजेंद्र प्रसाद ने दूध एवं राजेश सिंह ने नारियल का वितरण किया.चौकस रही पुलिस शंख छठ घाट तथा शहरी क्षेत्र के छठ घाटों पर विधि व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस प्रशासन ने बेहतर कार्य किये. शंख छठ घाट में सुबह तथा शाम को थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा शस्त्र बलों के साथ विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए थे. यहां पर मुख्य रूप से महिला थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर के अलावा अन्य लोग भी विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे.समिति ने सभी लोगों को धन्यवाद दियाशंख छठ घाट आयोजन समिति क अध्यक्ष विष्णु प्रसाद वैद्य ने छठ पूजा संपन्न कराने में सराहनीय सहयोग देने के लिए पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों के अलावा आम नागरिकों को भी सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. समिति के लोगों ने विशेष कर शंख छठ घाट मरम्मत में सराहनीय सहयोग देने के लिये एसडीओ कार्तिक प्रभात का भी आभार प्रकट किया.छठ तालाब में भी उमड़ी भीड़ शहरी क्षेत्र के छठ तालाब में भी व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की भी उमड़ी. यहां पर भी आयोजन समिति के लोगों ने विद्युत रोशनी की उपयुक्त व्यवस्था कर सराहनीय कार्य किया. छठ तालाब परिसर की साफ सफाई नगर पंचायत ने करायी थी. तालाब में विधि विधान के तहत छठ व्रत का महापर्व संपन्न हो गया.ठेठईटांगर में छठ मनाठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय स्थित छठ तालाब में छठ महापर्व का आयोजन किया गया. यहां पर प्रखंड मुख्यालय के अलावा आसपास के लोगों भी यहां पर पहुंचे. व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में उपस्थित हो कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की. इधर पंडपरीपानी नदी में भी छठ व्रतियों ने काफी संख्या में उपस्थित हो कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें