27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन

प्रतिनिधिसिमडेगा: आसन्न विधान सभा चुनाव 2014 को ससमय , सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. साथ ही विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को अपने कर्तव्यों को निर्वहन सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया गया है. कार्मिक कोषांग : कार्मिक कोषांग जिला स्थापना शाखा […]

प्रतिनिधिसिमडेगा: आसन्न विधान सभा चुनाव 2014 को ससमय , सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. साथ ही विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को अपने कर्तव्यों को निर्वहन सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया गया है. कार्मिक कोषांग : कार्मिक कोषांग जिला स्थापना शाखा में संचालित होगा. इस कोषांग के नोडल सह वरीय पदाधिकारी डीडीसी ए दोड्डे होंगे. इस कोषांग में प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी एपाराजिता झा, कार्यपालक दंडाधिकारी मारूती मिंज, डीआरडीए के पीओ सुबानंद बरला एवं कर्मी के रूप में सुधीर बाड़ा, विष्णु भगत, ओसित तिर्की, बिलसन डंुगडंुग, प्रभा मिंज, शंकर कुमार साहू, मतियस कुल्लू, मोहन महतो, बाल गोविंद साहू को प्रतिनियुक्त किया गया है. कंप्यूटर कोषांग:-यह कोषांग जिला सूचना विज्ञान केंद्र में संचालित होगा. डीडीसी ए दोड्डे इसके नोडल सह वरीय पदाधिकारी होंगे. इस कोषांग में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी विशाल कुमार शर्मा, पंकज राणा, रजनीकांत तिलक, मनीष कुमार श्रीवास्तव, जगदीश गोराई, मनीषा कुजूर, प्रेम प्रकाश, रेशमा केरकेट्टा, सानी देवी को प्रतिनियुक्त किया गया है.मतपत्र, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग :यह कोषांग अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में संचालित होगा. इसके नोडल पदाधिकारी एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात होंगे. इस कोषांग में प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकरटांड़ जोन टुडू,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पाकरटांड़ सुशील कुमार सिंह, कनीय अभियंता आकाश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया. वहीं कर्मी के रूप में ब्रह्मदेव खेरवा, धनेश्वर उरांव, भोपाल सिंह, मो निशात अहमद, ज्योति लाल महली को प्रतिनियुक्त किया गया है.प्रशिक्षण कोषांग : यह कोषांग अनुमंडल कार्यालय में संचालित होगा . इसके नोडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी कार्तिक कुमार प्रभात होंगे. इसमें प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, अंचल अधिकारी अमर जोन आइंद, सहायक जिला सांख्यकी पदाधिकारी उमा शंकर बड़ाइक को प्रतिनियुक्त किया गया. वहीं कर्मी के रूप में अवधेश कुमार सिंह, देवनाथ यादव, विजय बिलुंग, सिलास मिंज, घनश्याम मांझी की प्रतिनियुक्ति हुई है.सामग्री कोषांग : यह कोषांग उप विकास आयुक्त कार्यालय में संचालित होगा. इस कोषांग नोडल पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए पूर्णचंद्र कुंकल होंगे. इसमें प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला योजना पदाधिकारी गनौरी मोची, अवर योजना पदाधिकारी विजय कुमार बेक को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं कर्मी के रूप में वैजनाथ प्रसाद, मो मोनाजरूल रहमान, मो इसलाम अंसारी, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, विनोद कुमार, मो अकील अंसारी, प्रियांशु बड़ाइक को प्रतिनियुक्त किया गया है. इवीएम कोषांग : यह कोषांग वृद्धा आश्रम में संचालित होगा. इसके नोडल पदाधिकारी डीडीसी ए दोड्डे होंगे. इस कोषांग में प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, सहायक अभियंता रामचंद्र दिवाकर , सहायक अभियंता रंजन कुमार सिन्हा , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिश्चंद्र भगत को प्रतिनियुक्त किया गया है. कर्मी के रूप में मुरारी गुप्ता, क्लमेंट कुल्लू, सुषमा सुरीन, रूकमनी देवी, नंदेश्वर दास,राजेश कुमार पौल, विनय भूषण मिश्रा, फ्रांसिस किस्पोटा, अनिल कुमार साहू, विनोद कुमार की प्रतिनियुक्ति हुई है.वाहन कोषांग : वाहन कोषांग अनुमंडल कार्यालय में संचालित होगा. इसके नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी सह एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात होंगे. इस कोषांग में प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी संजय कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक,पणन पदाधिकारी वकील मरांडी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं कर्मी के रूप में योगेंद्र मेहरा, माणिकचंद्र दास, उदय कुमार, पशुपति प्रसाद सिन्हा, अमित सचिन बाड़ा, शशि मिश्रा, खगेश चंद्र महतो , राजेंद्र प्रसाद ठाकुर, जोलजस पीटर कुजूर की प्रतिनियुक्ति हुई है.आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था कोषांग : यह कोषांग अनुमंडल कार्यालय में संचालित होगा. इसके नोडल पदाधिकारी एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात होंगे. इसमें प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी मयंक भूषण को प्रतिनियुक्त किया गया है. कर्मी के रूप में ब्रह्मदेव खेरवा, जतन बिलुंग, मो निशात अहमद , महादेव प्रसाद बैठा को नियुक्त किया गया है.हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग : यह कोषांग अनुमंडल कार्यालय में संचालित होगा. इसके नोडल पदाधिकारी एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात होंगे. इस कोषांग के लिए के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी नंदजी राम को एवं कर्मी के रूप में ब्रह्मदेव खेरवार एवं मो निशात अहमद प्रतिनियुक्त किया गया है.मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग : यह कोषांग आइटीडीए में संचालित होगा. इसके नोडल सह वरीय पदाधिकारी आइटीडीए के निदेशक राम सागर होंगे. इस कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जिला जन संपर्क पदाधिकरी शिवनंदन बड़ाइक , जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी विशाल कुमार शर्मा , सहायक अभियंता अनुग्रह नारायण प्रसाद होंगे. कर्मी के रूप में राजमोहन मिस्त्री, फुलमईत बड़ाइक को प्रतिनियुक्त किया गया है.प्रेक्षक कोषांग : यह कोषांग जिला नजारत शाखा में संचालित होगा. इसके नोडल पदाधिकारी जिला जन संपर्क पदाधिकरी शिवनंदन बड़ाइक होंगे. प्रभारी पदाधिकारी सहायक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता किशोर कुमार, सहायक अभियंता सदानंद प्रसाद होंगे. वहीं कर्मी के रूप में अवधेश मिसिर, अमरेश कुमार, उपेंद्र कृष्ण सिन्हा, बिजु अब्राह्म को नियुक्त किया गया है. अभ्यार्थी व्यय लेखा कोषांग : यह कोषांग अपर समाहर्ता कार्यालय में संचालित होगा. इसके नोडल पदाधिकारी एसी नागेंद्र सिन्हा होंगे. प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जलपथ प्रमंडल के लेखा पदाधिकारी व आरडब्लयूडी के लेखा पदाधिकारी राजेश्वर कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. कर्मी के रूप में मनमोहन पंडा, नकूल महली, संतोष तिर्की, प्रदीप कुमार को नियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें