27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा व कोलेबिरा चुनाव दो दिसंबर को :डीसी

उपायुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी26एसआइएम:3-प्रेंस कांफ्रेंस में उपस्थित डीसी व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, सिमडेगा उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उन्होंने बताया कि सिमडेगा व कोलेबिरा में दो दिसंबर को चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि अधिसूचना निर्गत करने की तिथि सात नवंबर, नामांकन की […]

उपायुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी26एसआइएम:3-प्रेंस कांफ्रेंस में उपस्थित डीसी व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, सिमडेगा उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उन्होंने बताया कि सिमडेगा व कोलेबिरा में दो दिसंबर को चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि अधिसूचना निर्गत करने की तिथि सात नवंबर, नामांकन की अंतिम तिथि 14 नवंबर, संविक्षा की तिथि 15 नवंबर, नाम वापसी की तिथि 17 नवंबर, मतदान की तिथि दो दिसंबर व मतगणना की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गयी है. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मतदान के दिन फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. हेल्प लाइन नंबर जारी किया जायेगा. जिस पर कोई भी सूचना दी जा सकती है. डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए माइक्रो ऑबजर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 478 बूथ होंगे. इसमें सिमडेगा विधानसभा के 197, कोलेबिरा के 199 व तोरपा विधानसभा के 82 बूथ शामिल हैं. 56 बूथों को अति संवेदनशील, 194 बूथों को संवेदनशील व 228 को सामान्य बूथ माना गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख, 96 हजार, 324 मतदाता हैं. इसमें दो लाख, एक हजार, 69 पुरुष व एक लाख, 95 हजार 255 महिला मतदाता शामिल हैं. डीसी ने कहा कि नये मतदाताओं को जोड़ने का काम जारी है. इस अवसर पर मुख्य रूप से डीडीसी ए दोडे, एसी नागेंद्र सिन्हा, एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें