19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…नहीं तो मुख्यधारा से भटक जायेंगे

सिमडेगा. हमारी मांगें जायज है. हम पिछले आठ दिनों से हड़ताल पर हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किंतु हमारी मांगों पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यदि ऐसा ही रहा और मांगें पूरी नहीं हुई तो मुख्यधारा से भटक जायेंगे हम. उक्त बातें पिछले आठ दिनों से धरना पर […]

सिमडेगा. हमारी मांगें जायज है. हम पिछले आठ दिनों से हड़ताल पर हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किंतु हमारी मांगों पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यदि ऐसा ही रहा और मांगें पूरी नहीं हुई तो मुख्यधारा से भटक जायेंगे हम. उक्त बातें पिछले आठ दिनों से धरना पर बैठे एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों ने कही. कर्मियों ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर उदासीन बनी हुई है. हमारी स्थिति दयनीय होती जा रती है. यदि ऐसा ही रहा तो रोजी रोटी के लिए हम मुख्यधारा से हट कर रोजी रोटी की व्यवस्था में लग जायेंगे. मालूम हो कि जिले के एएनएम,एमपीडब्लयू, बीपीएम, बीएएम,बीडीएम, डीएएम, डीडीएम आदि मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं तथा धरना पर बैठे हुए हैं. धरना में अर्पण तिर्की, अनिल बरला, हाकिम प्रधान, कल्याण सुंदर चौधरी ,दशरथ बड़ाइक, पुष्पा बखला, फ्रांसिस कुल्लू, रूपा नारी केरकेट्टा, अनिमा लकड़ा, शशि मरिता कुल्लू, आइलिन केरकेट्टा, आनंद कुमार, सोनी , रंजीत कुमार सिंह, मनव्वर हुसैन, शनि वर्मा, हिमांशु कुमार, हेमा महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें