सिमडेगा : बानो थाना क्षेत्र से उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का सब जोनल कमांडर महेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी पीएलएफआइ के जोनल कमांडर समीर जी ने दूरभाष पर दी है.
उनका कहना है कि पुलिस ने महेश साहू को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया है. इधर एसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि उन्हें गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. वहीं बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा ने किसी की गिरफ्तारी से साफ इंकार किया.