सिमडेगा : सिमडेगा जिला ताइक्वांडो संघ की बैठक चिल्ड्रेन पार्क सिमडेगा में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जवाहर चौधरी ने की. बैठक में मुख्य रूप से सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. संघ के सचिव जुनास डांग, जिला योगा संघ के समन्वयक अनुपमा कुजूर ने उनका स्वागत किया. विधायक को संघ की गतिविधियों से अवगत कराया.
वहीं विधायक श्री बाड़ा को जिला ताइक्वांडो संघ का मुख्य संरक्षक बनाया गया. विधायक को बताया गया कि जिला ताइक्वांडो संघ में अभी 30 ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक हैं. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के 48 विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. विधायक ने आश्वासन दिया कि इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा.