सिमडेगा : पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के क्रुसकेला गांव में एक बेटे ने टांगी से मार कर अपनी मां को घायल कर दिया. घायल महिला सरोजनी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से आरोपी पुत्र नेलसन लोहरा फरार है. बताया गया कि नेलसन लोहरा अपनी पत्नी ठुलकी देवी को किसी बात को लेकर मारपीट रहा था.
इसी क्रम में बीच बचाओ करने के लिए नेलसन की मां सरोजनी देवी वहां पहुंची. साथ ही अपनी बहू ठुलकी देवी व उसके छोटे बच्चे को एक कमरे में बंद कर दिया. आवेश में आकर नेलसन लोहरा ने घर में रखी टांगी से अपनी मां सरोजनी देवी पर वार कर दिया, जिससे सरोजनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.