कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के टूटी केल पंचायत के सकोरला में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सुशीला डांग ने की. ग्रामसभा में सबका काम, सबका विकास योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया.
इससे पूर्व पंचायत की मुखिया सुशीला डांग ने ग्रामीणों से कहा कि आप सभी ग्रामीण ग्रामसभा में ऐसी योजनाओं का चयन करें, जिसका लाभ सभी को मिलें व उससे गांव का विकास हो. मौके पर पंचायत सचिव शिबू साहू, पंसस तुरतन मुंडा आदि उपस्थित थे.