स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की हुई समीक्षा, डीसी ने कहा
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें, ताकि लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़े. स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ अंतिम व्यक्त तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है.
उपायुक्त ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी, बंध्याकरण, कॉपर टयूब आदि कार्यों के दौरान उपयोग होने वाले सभी प्रकार के उपकरणों की अच्छी तरह से साफ-सफाई रखने की बात कही. सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा से कहा कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जैविक कचरों का सही निष्पादन के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.
ब्लड बैंक को बेहतर तरीके से चालू करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों को इंटरनेट सेवा से जोड़ने का भी निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन के अलावा जिले के वरीय चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.