कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रैसिया हुड़ीटोली खजुरीढोड़ा के पास अज्ञात अपराधियों ने श्रीकोडेंकेरा कुसुमटोली निवासी सोहन गोप नामक व्यक्ति की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी़.
मिली जानकारी के अनुसार सोहन गोप अपनी बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल (जेएच 20 ए 8555) से दोपहर दो बजे लचरागढ़ बाजार जा रहा था. वह रैसिया बाजारटांड़ पहुंचा. इसी बीच तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने ओवरटेक करके सोहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूका. मोटरसाइकिल नहीं रोकने पर अपराधियों ने उसकी पीठ में गोली मार दी. पीठ में गोली लगने के बाद सोहन गोप मोटरसाइकिल से गिर गया.
इसके बाद अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. शरीर से अत्यधिक खून निकलने के कारण घटनास्थल पर ही सोहन गोप की मौत हो गयी़ घटना की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जा में ले लिया़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी श्रीकोंडेकेरा की ओर भाग गय़े हत्या की जिम्मेवारी डी कंपनी के दीपनारायण सिंह ने ली है. कहा है कि मारा गया युवक का संबंध पीएलएफआई से था. वह मेरे भाई की हत्या में शामिल था.