भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन की स्थिति जजर्र है. यहां कर्मियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कार्यालय में सीडीपीओ सहित कर्मियों के बैठने की जगह नहीं है.
सीडीपीओ का कक्ष, सहायक कर्मियों का कमरा, बैठक हॉल, गोदाम, सभी कमरों में पानी टपक रहा है. सीडीपीओ का कहना है कि कार्यालय मे रखे कागजात एवं उपस्कर को भींगने से बचाने के लिए भी परेशानी हो रही है.
नहीं उतर सका उपस्कर : परियेाजना कार्यालय में दो ट्रक पोषाहार आया है. पोषाहार रखने के लिए कमरा नहीं है. दो दिनों से पोषाहार लदा ट्रक कार्यालय के बाहर खड़ा है. सीडीपीओ ने कहा कि पोशाहार रखने के लिए कमरे की मांग बीडीओ अजय भगत से की गयी है.