बानो (सिमडेगा) : केतुंगाधाम मंदिर तक पहुंचने के लिए कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंदिर के तक पहुंचने के लिए दो मार्ग हैं. दोनों की मार्ग खराब हैं.
लचरागढ़ से बरसलोया होते हुए केतुंगाधाम व बानो से कोनसोदे होते हुए केतुंगाधाम मंदिर पहुंचने के मार्ग कीचड़ हो जाने से कांवरियों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. मंदिर पहुंचने में कई कांवरियों का वाहन जहां-तहा कीचड़ में फंस गया.