सिमडेगा : केलाघाघ डैम परिसर में कांग्रेस पार्टी जिला समिति की बैठक बुलायी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप केसरी ने की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. स्थानीय मुद्दे पर कई चरणों मे आंदोलन करने भी निर्णय लिया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि सरकार की हर कमजोर नीति का विरोध करना है.
मॉब लिंचिंग जैसे अपराध पर सरकार कमजोर धारा लगा कर अपराधियों को बचाने का प्रयास करती है, जिसका विरोध करना कांग्रेस की प्राथमिकता होगी. मौके पर कई लोगों ने अपने विचार रखे. वहीं प्रखंवार बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए तिथि निर्धारित की गयी. निर्धारित तिथि के अनुसार 19 सितंबर को पाकरडांड़ में, 20 को ठेठइटांगर में, 21 को सिमडेगा में, 23 को कोलेबिरा में, 25 को जलडेगा में, 27 सितंबर को केरसई में, 28 सितंबर को कुरडेग में बैठक होगी.
बैठक में बैठक में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, पूर्व विधायक थियोडोर किड़ो, नियेल तिर्की, जोनसन मिंज, प्रदीप केसरी, विशाल तिर्की, रावेल लकड़ा, सीमा सीता एक्का, मनोज जायसवाल, मनोज अग्रवाल, भूषण बाड़ा, फुलजेंसिया बिलुंग, रोज प्रतिमा किड़ो, जीशान खान, आकाश सिंह, वारिस रजा, साहब खान, देवनीष खलखो, वरदान लकड़ा, सुनील खड़िया, शिशिर मिंज, श्यामलाल प्रसाद, पुष्पा कुल्लू, स्टेला तिर्की, रोसा केरकेटा, दिलीप तिर्की व नोमिता बा समेत सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.