रविकांत साहू, सिमडेगा
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सह सेवानिवृत शिक्षक मसीहदास बा (70 वर्ष) की आज अहले सुबह हृदयगति रूक जाने से मौत हो गयी. घटना उनके शहरी क्षेत्र के बुधरा टोली आवास में हुई. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन ध्यानचंद के शिष्य रहे अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीहदास बा का निधन हो गया. उनके निधन से जिले के खिलाड़ियों में शोक की लहर है.
मसीहदास बा की हल्की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रांची से दिखलाकर लाया गया था. घर में अहले सुबह उन्होंने अपने पुत्र से प्रार्थना करने को कहा. पुत्र द्वारा प्रार्थना करने के दौरान ही उनके प्राण पखेरू उड़ गये. वे हॉकी सिमडेगा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी थे. काफी संख्या में लोग बुधरा टोली स्थित आवास पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किये.
अंतिम संस्कार उनके पैत्रिक आवास केरसई के बोंदोबरी में किया गया. गांव के लोग भी उनके अंतिम संस्कार में काफी संख्या में शामिल हुए. उनकी श्रद्धांजलि में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर होने वाले कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया. आज एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं मैचों को भी स्थगित कर दिया गया.
मसीहदास बा पूर्व भारतीय टीम में रहते हुए होलैंड के साथ टेस्ट सीरीज मैच खेले थे. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का शिष्य बन कर उनसे हॉकी के गुर भी सीखे थे. इधर हॉकी सिमडेगा के महासिचव सह हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जिले के हर खिलाड़ी को वे हमेशा प्रोत्साहित करते थे. जिला शिक्षक संघ ने भी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.