सिमडेगा : संत मेरीज हाई स्कूल के सभागार में यीशु समाजी धर्म समाज के संत इग्निसियूस पर्व के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय संत इग्नोसियूस पर्व सप्ताह कार्यक्रम का सोमवार को उदघाटन किया गया.
कार्यक्रम के की शुरूआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया. पांच दिवसीय इस कार्यक्रम का उदघाटन संत मेरीज स्कूल के प्राचार्य फादर जोन तिर्की ने संत इग्निसियुस की तसवीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. फादर जोन तिर्की ने अपने संदेश में कहा कि संत इगAोसियूस यीशु समाज धर्म संघ के संस्थापक थे. आज उन्हीं के पर्व के उपलक्ष्य पांच दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. हमें इस मौके पर संत इग्नोसियुस के संदेशों को आत्मसात करने की जरूरत है. साथ ही हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि हम संत इग्निसियूस के बताये मार्ग पर चलें. फादर तिर्की ने कहा कि संत इग्निसियूस ने यीशु समाज को जीवन व्यतीत करने की दिशा दी थी.
उस दिशा पर एवं उनके बताये मागे पर चलने का प्रयास करें. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं ने आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया.
जिसमें खुशी लकड़ा, रिस्तानुका बागे, इंदु केरकेट्टा, अनुप्रिया लकड़ा, निशा तिर्की, सुहेला गुड़िया, सोशन तिर्की, मनीषा एक्का, पूनम मिंज आदि ने भाग लिया. वहीं अपोस्तोलिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षाप्रद अंगरेजी ड्रामा प्रस्तुत किया. जिससे देख उपस्थित लोगों काफी सराहना की. ड्रामा में अनुराग एक्का, अंतोनी जोनी मिंज, अरुण प्रकाश मिंज, सेम खलखो, अनमोल लकड़ा, यूजीन सोरेंग, सचिन बड़ाइक, बरनाबस धनवार, सुबास महतो आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान बारहवीं की छात्राओं ने वंदना नृत्य, अपोस्तोलिक के विद्यार्थियों ने अंगरेजी नृत्य के अलावा अन्य छात्र-छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के प्राचार्य फादर जोन तिर्की, फादर सिकंदर, फादर आइजक, फादर एरेनेयुस, ब्रदर जेम्स आदि उपस्थित थे.