सिमडेगा : जिले के तत्कालीन उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने विद्यालयों में अंगरेजी विषय में सुधार लाने की दिशा में पहल की थी. उन्होंने सभी विद्यालय के अंगरेजी शिक्षकों को नये तकनीक से बच्चों को पढ़ाने के लिये प्रशिक्षण देने की योजना बनायी थी. इसके लिये स्वयं सेवी संस्था प्रथम को यह काम दिया गया था.
उक्त कार्यक्रम के तहत ही राजीकय मध्य विद्यालय घोचोटोली में उक्त कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलनाथ साहू एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल बखला एवं पीएमआरडीएफ के रिका खाखा मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान बीइइओ कमल नाथ साहू ने कहा कि जितने भी शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं, वह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अन्य शिक्षकों को भी इसकी जानकारी दें.
साथ ही प्रशिक्षण को धरातल पर उतारें, ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ पूरी तरह से मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि वर्ग छह से वर्ग आठ तक के बच्चों को पढ़ानेवाले शिक्षक इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं जो बच्चों के लिये महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. संस्था के जिला समन्वयक जोगेश्वर कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को अंगरेजी की स्तरीय पढ़ाई खेल-खेल में करने की जानकारी दी जायेगी. साथ ही विशेष शिक्षा पद्धति की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण दिल्ली से आये संस्था के पारूल सिंह, नेहारिका सिंह एवं अजय सिंह द्वारा दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालय के अंगरेजी शिक्षक भाग ले रहे हैं.