रविकांत साहू, सिमडेगा
अपराधियों ने आज दिन दहाड़े हथियार के बल पर व्यवसायियों से लगभग 4 लाख की लूट कर ली. लूट की घटना से जलडेगा थाना क्षेत्र के कौन मेरला बाजार में हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जलडेगा थाना क्षेत्र के कौन मेरला हाट लगा था. साप्ताहिक हाट में महुआ लाह आदि खरीदारी के लिए व्यापारी अन्य दिनों की तरह ही आज भी बाजार आए थे.
सुबह लगभग 9:30 बजे के करीब एक टेंपो पर सवार होकर 10 से 12 अपराधी बाजार के पास पहुंचे एवं पिस्तौल हवा में लहराते हुए हवाई फायरिंग की. इसके बाद जलडेगा थाना क्षेत्र के पतिअंबा निवासी लीलू साहू से रिवाल्वर की नोक पर 3 लाख रुपये की लूट कर ली. वहीं, गंगू टोली निवासी मुकेश साव से 80 हजार की लूट की.
इसके बाद अपराधी एक अन्य व्यवसायी हीरा साहू को भी लूटने का प्रयास किया किंतु हीरा साहू जान जोखिम में डालकर बाजार की भीड़ में घुस गये. लूटपाट करने के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए टैंपो में सवार होकर कोलेबिरा रोड से भाग खड़े हुए. बाजार के कुछ लोगों ने बाइक से अपराधियों का पीछा भी किया किंतु से सीलिंगा मोड़ के पास अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी के बाद पीछे हट गये.
अपराधी टेंपो नंबर ओ आर एक्स 1455 से फरार हुए हैं. लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस संभावित ठिकानों पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तलाशी अभियान चला रही है. यह घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.