28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : ग्रामीणों ने बकरी चोर को रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की धुनाई

रविकांत साहू, सिमडेगा कोलेबिरा थाना क्षेत्र के रैसिया पंचायत के केउंदपानी ग्राम में ग्रामीणों ने 2 खस्सी चोर को रंगे हाथ खस्सी चुराते हुए पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई कर दी. मालूम हो कि रैसिया गांव में पिछले 2 महीने से खस्सी, बकरी की चोरी की घटना बढ़ गयी थी. लोग […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

कोलेबिरा थाना क्षेत्र के रैसिया पंचायत के केउंदपानी ग्राम में ग्रामीणों ने 2 खस्सी चोर को रंगे हाथ खस्सी चुराते हुए पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई कर दी. मालूम हो कि रैसिया गांव में पिछले 2 महीने से खस्सी, बकरी की चोरी की घटना बढ़ गयी थी. लोग परेशान हो गये थे. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर को पकड़ने की योजना बनायी.

आज पकड़े गये खस्सी चोरी के आरोपी कोलेबिरा जामटोली निवासी रामा लोहरा और अमित लोहरा हैं. दोनों हीरो ग्लेमर बाईक जे एच 20 सी 4197 से एक खस्सी को बांधकर ले जा रहे थे. ग्रामीणों ने दोनों को खस्सी ले जाते देख उनकी गाड़ी को रोककर पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह दोनों बंदरचुंवा से खस्सी लेकर के आ रहे हैं.

ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर गांव में ही रखा और दूसरे को लेकर बंदरचुंवा गांव चले गये. ग्रामीण खस्सी देने वाले की पहचानी करने को कहा. आरोपी टालमटोल करने लगा. इससे ग्रामीणों का शक यकीन में बदल गया. ग्रामीण खस्सी चोर को वापस केउंदपानी गांव ले आएं. ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर सच उगलवाया.

इसी क्रम में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी गांव पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गये. उन लोगों को गांव में ही रोक लिया. ग्रामीण पुलिस गाड़ी को रोक कर सड़क पर बैठ गये. गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं दिया. मामले को बिगड़ता देख पेट्रोलिंग गाड़ी के पुलिस ने कोलेबिरा थाना प्रभारी को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. पहुंचते ही ग्रामीणों को धमकाते हुए गाड़ी और चोरों को छोड़ने की बात कही. उनके इस रवैये से ग्रामीण भड़क गये और पुलिस के खिलाफ बीच सड़क पर बैठ गये. विदित हो कि पिछले रामनवमी में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा इसी गांव में झंडा उखाड़ देने की घटना को अंजाम दिया गया था.

इस घटना में कोलेबिरा थाना प्रभारी रविशंकर प्रसाद द्वारा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करने से यहां के ग्रामीण खफा थे. चोरों से अब तक हुई चोरी के खस्सी का मुआवजा दिया जाए. जिन लोगों की खस्सी चोरी हुई है उसमें रूपधर मेहर, चंदर दास, सहदेव सिंह, सुकरा खड़िया सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें