रविकांत साहू, सिमडेगा
बानो प्रखंड के पाडो गांव में ट्रांसफरमर जल जाने से डेढ़ साल से बिजली नहीं है. ग्रामीणों की ओर से कई बार विभाग से नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. लेकिन इस पर कोई पहल नहीं किया गया. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव की आबादी लगभग 200 है.
गांव में बिजली के 65 बिजली उपभोक्ता है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने पर छात्रों का पठन पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है. बिजली नहीं रहने से लोगों को मोबाईल चार्ज करना भी दुर्भर हो गया है. बिजली के अभाव में टीवी, पंखा जैसी वस्तु शोभा की बन गयी है. गांव के कृष्णा सिंह, सुरेश सिंह, बुधेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, रानी कुमारी, यशोदा देवी, जानकी देवी, रतनी हेमरोम ने जल्द ट्रांसफरमर बदलने की मांग करते हुए बिजली बहाल करने की मांग किया है.