सिमडेगा : समाहरणालय में राजस्व वनाधिकार अधिनियम तथा सामाजिक सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक अपर समाहर्ता सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अपर समाहर्ता ने लगान वसूली की धीमी गती पर असंतोष प्रकट किया. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अंचालाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोग लगान वसूली कार्य में तेजी लायें. इस माह के अंत तक 50 प्रतिशत लगान वसूली का लक्ष्य हासिल करने को कहा गया. सूर्यप्रकाश ने लगान वसूली में तेजी लाने के लिये पंचायत स्तर पर शिविर लगाने का निर्देश दिया.
उन्होंने लगान वसूली कर शीघ्र राशि को कोषागार में जमा कराने को कहा. सैरातों से भी लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता ने जिले के प्रत्येक अंचलों के दो दो गांव का खेसरा तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन के लिये आये आवेदनों का त्वरित निष्पादन का निर्देश भी दिया गया. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, डीफओ विजय कुमार, बीडीओ बंधन लोंग, अंचल अधिकारी एजाज अनवर, शालिनी खलखो, मनोज कुमार के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.