सिमडेगा : डीसी राजीव रंजन तथा एसपी असीम विक्रांत मिंज ने मंगलवार को ठेठइटांगर प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण किया.
इस दौरान ठेठइटांगर प्रखंड के कोनपाला रोड से रंगामाटी, रेंगारीह से देवबहार तथा रेंगारही से बैजूटोली तक चल रहे निर्माण में उपयोग हो रहे सामग्री के गुणवत्ता की जांच की. उन पथों का निर्माण कृष्णा कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. निर्माण में लगे कंपनी के लोगों ने डीसी और एसपी को बताया कि उग्रवादियों द्वारा बार-बार निर्माण बंद करा दिया जाता है. जिससे निर्माण महीनों से बंद पड़ा है.
मौके पर एसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था को ठीक कर लिया गया है. आप लोग काम करें. पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया करायेगी. वहीं डीसी राजीव रंजन ने निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को तत्काल निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कंपनियों से यह भी कहा कि सड़क निर्माण पूरा नहीं होने से जिला मुख्यालय से क्षेत्र का संपर्क कट जाता है. इसलिये निर्माण शीघ्र पूरा करायें. कहा कि पथ निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. निर्माण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर निर्माण में लगे एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण दल में डीपीआरओ शिवनंद बड़ाइक, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता अवधेश प्रसाद के अलावा निर्माण में लगे एजेंसी के लोग मौजूद थे.