सिमडेगा : शराब की खुदरा बिक्री को लेकर दुकानों की बंदोबस्ती के लिए लॉटरी निकाला गया. जिले में 15 दुकानों (नौ विदेशी शराब दुकान, दो कंपोजिट दुकान, चार देसी शराब दुकानों) के लिए 62 आवेदन प्राप्त हुए. दुकानों के लिए लॉटरी निकाला गया. जानकारी दी गयी कि विजेता-एक द्वारा पांच दिनों के अंदर सभी दस्तावेजों का सत्यापन तथा सुरक्षित धरोहर धनराशि जमा करने के उपरांत समूह की बंदोबस्ती की जायेगी.
उनके द्वारा अहर्ताओं को पूरा नहीं करने पर विजेता-दो तथा विजेता-तीन को चयनित किया जायेगा. इ-लॉटरी के सफल आवेदक को पांच कार्य दिवस के अंदर जमानत की राशि जमा करना होगा. राशि प्राप्त होने के उपरांत ही उपायुक्त द्वारा अनुज्ञप्ति निर्गत की जायेगी.