कामडारा : कामडारा मिशन मैदान में कम्युनिटी पुलिसिंग के तत्वावधान में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हो गया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग ले रही है. सोमवार को पहला मैच कामडारा सी टीम बनाम कोंसा के बीच खेला गया.
मैच का उदघाटन बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऐंजरा बोदरा ने फुटबॉल को किक मार कर किया. मौके पर इन्होंने कहा कि पुलिस जनता का सेवक है. आज की पुलिस आम जनता की मदद करने के लिए तत्पर रहती है. सहयोगी है. जनता अपनी समस्या को सीधे तौर पर रख सकते हैं. आगे इन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी को पाटने का काम कर रही है. इससे पूर्व कस्तूरबा स्कूल की शिक्षिकाएं एवं छात्रों ने श्री बोदरा का स्वागत माल्यार्पण कर व बुके देकर किया. इधर फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच कोंसा टीम ने कामडारा सी टीम को 6-2 से पराजित किया. दूसरे खेल कामडारा ए बनाम सरिता के बीच खेला गया.
कामडारा की टीम दो गोल से जीत हासिल किया. तीसरा खेल पोकला बनाम सुरूहू में खेला गया. सुरूहू 3-2 से विजयी रहा. चौथा खेल जरिया बनाम केरकेट्टा के बीच खेला गया. जरिया 6-1 से विजयी रहा. इधर खेल को लेकर मिशन मैदान में चहल-पहल बना रहा. दर्शकों से मैदान भरा हुआ था. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस तैनात रही. खेल को सफल संचालन करने में खेल अध्यक्ष पीतांबर साहू, उपाध्यक्ष यमुना प्रसाद, संतोष साहू समेत ग्रामीण युवकों का योगदान रहा. मौके पर कामडारा मुखिया नूतन, सरिता, वीरेंद्र समेत कामडारा थाना के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.