24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा, डीसी ने कहा – कुपोषित बच्चों को चिह्नित करें

सिमडेगा : स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा मंगलवार को की गयी. इस निमित समाहरणालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की.मौके पर उपायुक्त ने सभी सहिया एवं आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही ऐसे बच्चों के माता-पिता का मोबाइल नंबर […]

सिमडेगा : स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा मंगलवार को की गयी. इस निमित समाहरणालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की.मौके पर उपायुक्त ने सभी सहिया एवं आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया.
साथ ही ऐसे बच्चों के माता-पिता का मोबाइल नंबर नोट करने काे कहा, ताकि कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उन पर नजर रखा जा सके. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संस्थागत प्रसव नहीं होने वाले क्षेत्रों की सूची समर्पित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में जलडेगा की गर्भवती महिलाओं का प्रथम एएनसी संतोषजनक नहीं पाया गया.
बताया गया कि बानो व जलडेगा में टीवी स्लाइड कलेक्शन सही तरीके से नहीं हो रहा है. इसके लिए उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्य में सुधार लाने को कहा. बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, सिविल सर्जन पी सिन्हा के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें