13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद साइमन की पत्नी के निधन पर शोक

सिमडेगा : पूर्व सांसद साइमन तिग्गा की पत्नी अंजेला तिग्गा का गुरुवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया, जिसमें कई लोग शामिल हुए. उनके निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष रोहिल्ला के आवास में शोक सभा की गयी, जिसमें लोगों ने दो मिनट का मौन रखा […]

सिमडेगा : पूर्व सांसद साइमन तिग्गा की पत्नी अंजेला तिग्गा का गुरुवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया, जिसमें कई लोग शामिल हुए. उनके निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष रोहिल्ला के आवास में शोक सभा की गयी, जिसमें लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
शोक व्यक्त करने वालों में बेंजामिन लकड़ा, जिलाध्यक्ष अनूप केसरी, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, थियोडोर किड़ो, जॉनसन मिंज, प्रो रंजीत चौधरी, विकसल कोंगाड़ी, समी आलम, जेम्स पी केरकेट्टा, फ्रांसिस बिलुंग, विनय कंडुलना, आपलुस केरकेट्टा, झुनू मियां, हाजी साहब राजकुमार सिंह, विशाल तिर्की, आकाश सिंह, वारिस रजा, कल्लू मियां, आहलाद केरकेट्टा, सत्येंद्र रोहिला, मनोज केसरी, रोशन टेटे व आनंद डांग के अलावा अन्य लोग शामिल हैं.
निकाली स्वच्छता रैली
कोलेबिरा. कोलेबिरा स्थित संत जोंस इंगलिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली. रैली की शुरुआत स्कूल परिसर से की गयी. रैली में शामिल विद्यार्थी बेसिक स्कूल रोड, मार्केट कांप्लेक्स, रणबहादुर सिंह चौक, साहू मुहल्ला व बाजार टांड़ आदि का भ्रमण किया. रैली के दौरान बच्चों ने मुख्य पथ व थाना मोड़ आदि स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाया. मौके पर विद्यार्थियों के अलावा प्रधानाध्यापक दोमनिक केरकेट्टा, अलोइस केरकेट्टा, अर्चना सिंह,कंचन देवी, संगीता व रेशमा मौजूद थे.
बैठक आज
कोलेबिरा. बजरंग बली मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा समिति की बैठक पांच अक्तूबर को संध्या छह बजे से होगी. बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से उपस्थित रहने आग्रह किया गया है.यह जानकारी समिति के अध्यक्ष चंदन ने दी.
गार्ड की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज की गयी
कुड़ू. बड़कीचांपी रेलवे स्टेशन के समीप संचालित कोयला डंपिंग यार्ड से कोयला चोरी करने पर मना करने व चोरी का कोयला जब्त करने से नाराज होकर कुछ ग्रामीणों ने डंपिंग यार्ड मे तैनात गार्ड की पिटाई कर दी. पिटाई से घायल गार्ड का कुड़ू सीएचसी में इलाज किया गया. गार्ड के बयान पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. लाल उमाशंकर नाथ शाहदेव के बयान पर कुड़ू थाना में आठ लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी फरार है. पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें