Advertisement
नियेल के पुत्र ने किया जेइ के खिलाफ एसटी- एससी थाना में दिया आवेदन
सिमडेगा : तिर्की पंट्रोप पंप पर गुरुवार को बिजली कनेक्शन काटने की घटना को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद पूर्व विधायक नियेल तिर्की के पुत्र कांग्रेस पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष विशाल तिर्की ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को एसटी-एससी थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार को […]
सिमडेगा : तिर्की पंट्रोप पंप पर गुरुवार को बिजली कनेक्शन काटने की घटना को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद पूर्व विधायक नियेल तिर्की के पुत्र कांग्रेस पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष विशाल तिर्की ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को एसटी-एससी थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार को बिजली विभाग के जेइ कृष्ण कुमार तिर्की पेट्रोल पंप आये और बिजली का कनेक्शन काटने लगे.
इसी क्रम में विशाल तिर्की ने जेइ को कनेक्शन काटने से मना करते हुए पिता नियेल तिर्की से बात करने का सुझाव दिया. इसी क्रम में नियेल तिर्की भी पंप में पहुंचे. आवेदन में कहा गया है कि जेइ ने कहा कि नियेल तिर्की व उनके पुत्र विशाल तिर्की पंप क्या चला पायेंगे. पूरे परिवार को जेल भिजवा दूंगा. इसके अलावा और भी बातें जेइ ने कही. आवेदन में विशाल तिर्की ने जेइ कृष्ण कुमार पर एसटी-एससी की धारा के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement