एसडीपीओ ने अपराध समीक्षा की
सिमडेगा : एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में अपराध समीक्षा बैठक एसडीपीओ रामगहन उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. उपस्थित थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री उरांव ने कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें तथा फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास करें.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने के लिये आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर बनाये रखें. उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलायें. साथ ही पुलिस गश्ती में तेजी लायें. बैठक में अन्य विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. पुलिस इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव, बानो पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, सिमडेगा थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, कोलेबिरा थाना प्रभारी बृज कुमार, केरसई थाना प्रभारी अशरफी पासवान, बोलबा थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह, ठेठइटांगर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह, कुरडेग थाना प्रभारी इमानुएल टोपनो, बांसजोर प्रभारी सामुएल लिंडा, जलडेगा थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा आदि उपस्थित थे.