अच्छे खिलाड़ी के साथ अच्छे नागरिक बनें: एसपी
रविकांत साहू@सिमडेगा
झारखंड पुलिस की ओर से हॉकी सिमडेगा के सहयोग से आयोजित फोकस एरिया डेवलपमेंट योजना के तहत सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र के युवक युवतियों की प्रतिभा निखारने के लिए हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को चौथे दिन फाइनल मैच खेला गया. एसपी संजीव कुमार, एएसपी अभियान निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाईनल मैच का उदघाटन किया.
इस अवसर पर डीएसपी, पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, एचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी, सार्जेंट मेजर सोनाराम सोरेन, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसिहदास बा, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अल्फा केरकेट्टा के पिता अमृत केरकेट्टा, रिमिस कुल्लू एवं हॉकी सिमडेगा के सोहन बड़ाईक, ओपी अग्रवाल, रामकैलाश राम व अन्य उपस्थित थे. फाइनल मैच में बांकी ने कानारोवां को 6-1 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी, जूते, जर्शी, हॉकी गेंद व हॉकी स्टिक देकर सम्मानित किया गया. अन्य टीमों के खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक एवं जर्सी दिया गया. सभी टीमों के रहने, खाने एवं आवागमन की व्यवस्था पुलिस के द्वारा की गयी थी. मुख्य अतिथि एसपी संजीव कुमार ने कहा कि सुदूरवर्ती नक्सली क्षेत्र के खिलाड़ियों को यंहां लाकर एस्ट्रोटर्फ में हॉकी खेलने का अवसर दिया जा रहा है. प्रतिभावान खिलाड़ी को हॉकी सिमडेगा द्वारा चयनित किया जा रहा है. उनमें से 32 खिलाड़ियों को कैंप लगाकर ट्रेनिंग दी जायेगी.
हॉकी सिमडेगा और हॉकी झारखंड के सहयोग से ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में खेलने का अवसर दिया जायेगा. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप अच्छे खिलाड़ी के साथ अच्छे नागरिक भी बने. अपने आस पास आसामाजिक तत्व को प्रश्रय न दें. एएसपी निर्मल गोप ने कहा कि जो मैट्रिक पास 18 वर्ष उपर के बेरोजगार युवक युवतियां है. वे अपनी सूची दें. उन्हें नि:शुल्क पुलिस भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी. मैच में निर्णायक में सुनील तिर्की, बसंत बा, नवीन मिंज, राजू मांझी, समीर डुंगडुंग, मुकुट डुंगडुंग, समीर डुंगडुंग, पंखरसीयूस टोप्पो इत्यादि ने किया.