सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में शौर्य समृद्धि सेवा समिति के तत्वावधान में पंचायत शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद बोर्ड के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन श्री मांझी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में श्री मांझी ने कहा कि संस्था द्वारा चलाया जा रहा पंचायत शिक्षा जागरूकता अभियान सराहनीय है. इसमें सभी पंचायत के जन प्रतिनिधियों को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में शिक्षा का अलख जगे इसके लिये हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है. संस्था के राज्य प्रमुख योगेश कुमार झा ने पंचायत शिक्षा जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा.
साथ ही देश भर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन हेतु मार्गदर्शन एवं सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति सुलभ कराने में सहयोग किया जायेगा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करने के सहायता प्रदान की जायेगी. श्री झा ने कहा कि समिति द्वारा पंचायत समृद्धि अभियान के तहत प्रखंड स्तर पर समृद्धि केंद्र की स्थापना की जायेगी. कार्यक्रम दौरान अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के साजिद अजीज, विथलनाथ, जिप सदस्य दीप शिखा कुमारी, अनिता कुजूर, पुष्पा समद, रोजालिया शांता कंडूलना, प्रमुख दिव्या बरला, अनिता बा के अलावा काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.